झींगन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

झींगन संज्ञा पुं॰ [देश॰] मँझोले आकार का एक प्रकार का वृक्ष जिसरा तना मोटा होता है और जिसमें ड़ालियाँ अपेक्षाकृत बहुत कम होती हैं । विशेष— यह सारे उत्तरी भारत, आसाम, बरमा और लंका में पाया जाता है । इसमें से पीलापन लिए सफेद रंग का एक प्रकार का गोंद निकलता है जिसका व्यवहार छोटों की छपाई और ओषधि के रूप में होता है । इसकी छाल से टस्सर रँगा जाता है और चमड़ा सिझाया जाता है । इसकी पत्तियाँ चारे के काम में आती हैं और हीर की लक़ड़ी से कई तरह के सामान बनते हैं ।